हल्द्वानी - पाल कॉलेज में गर्ल्स इण्टर्नशिप कार्यक्रम का हुआ आयोजन, IIT चेन्नई के प्रो. प्रेमबल्लभ बिष्ट पहुंचे कॉलेज 

 | 

हल्द्वानी - पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैन्ट में आज 12 जून को हिमवत्स संस्था द्वारा संचालित गर्ल्स इण्टर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पादित कार्यशालाओं में प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के प्रथम चरण में संस्थान के सलाहकार प्रो0 के0के0पाण्डे ने आई0आई0टी0 चैन्न्नई के प्रो0 प्रेमबल्लभ बिष्ट का संस्थान में स्वागत करते हुए अपने संकाय सदस्यों का परिचय कराया। 


प्रो0 बिष्ट ने संकाय सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार हम परस्पर समन्वय एवं विश्वास की भावना के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अन्र्तगत सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रभावशाली शिक्षण हेतु संकाय सदस्यों के रूप में अपने विषय से संबन्धित प्रकरण पर विस्तृत पूर्व तैयारी आवश्यक है।


कार्यक्रम के द्वितीय चरण की अध्यक्षता डा0 एन0एस0 वनकोटी, प्राचार्य,  एम0बी0पी0जी0 कालेज हल्द्वानी द्वारा की गयी।  प्राचार्य का स्वागत करते हुए संचालक सी0एम0 जोशी द्वारा हिमवत्स के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। द्वितीय चरण में इण्टर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रमाणपत्र वितरण का कार्य सम्पादित किया गया।


अपने विचार व्यक्त करते हुए आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि किस प्रकार अनुभव आधारित कार्यशालाओं के आयोजन से वैज्ञानिक समझ का विकास होगा। प्रो0 इन्दु पाठक ने सम्पूर्ण इण्र्टनशिप कार्यक्रम के संचालन हेतु वित्तीय सहयोग प्रदान किया। उन्होने सफल आयोजन हेतु छात्राओं को बधाई दी प्रतिभागी छात्राओं ने बताया कि कार्यक्रम से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने में प्रशंसा होगी।  


कार्यक्रम के संचालन में गणित विभाग, बायोटैक्नोलौजी विभाग,एम0बी0पी0जी0कालेज हल्द्वानी द्वारा पूर्ण सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संस्थान के सलाहकार प्रो0 के0के0 पाण्डे द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।अपने अध्यक्षीय भाषण में डा0 वनकोटी ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन में कालेज स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।  प्रो0 के0के पाण्डे द्वारा डा0 एन0एस0 वनकोटी, प्राचार्य,  एम0बी0पी0जी0 कालेज हल्द्वानी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।  


समारोह में डा0 एन0 एस0 वनकोटी, प्राचार्य, प्रो0 मथेला, श्रीमती मथेला, प्रो0 इन्दु पाठक हरि विनोद जोशी, सेवा निवृत्त अपर निदेशक (अभियोजन) प्रो0 प्रेम बल्लभ बिष्ट, आई0आई0टी0 चैन्नई, आशुतोष उपाध्याय, डा0 जे0एस0 सिजवाली, डा0 सी0एस0 नेगी, डा0 प्रेमप्रकाश, डा0 चारू ढोडियाल, प्रो0 अंजु विष्ट, डा0, जी0 बी0 बिष्ट, सचिव, हिमवत्स, प्रो0 के0के0 पाण्डे, अध्यक्ष, हिमवत्स मौजूद थे. 
 

WhatsApp Group Join Now