Uttarakhand Politcs - केदारनाथ यात्रा पाट रही कांग्रेस के दिग्गजों के बीच की दूरियां, एक साथ जुगलबंदी करते दिखे सारे नेता 

 | 

Uttarakhand Politcs - उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर उपजी फूट से भला कौन वाकिफ नहीं है, 2022 के विधानसभा चुनावों से बीते लोकसभा चुनावों तक पार्टी में काफी घमासान मचा रहा, पर अब कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा के बहाने इसे भोलेनाथ की कृपा ही मानें जब दिग्गज नेताओं के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. रुद्रप्रयाग पहुंची यात्रा में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, रंजीत रावत ने साथ बैठक कर जलपान किया।

 

हरीश और हरक सिंह प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे पर सियासी पलटवार कर सुर्खियों में रहते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा रुद्रप्रयाग से आगे बढ़ गई है। इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता का संदेश दिया है।

 

रुद्रप्रयाग में यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह, वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने एक साथ बैठक कर जलपान किया। इस दौरान हरीश और हरक के बीच नजदीकियां दिखी। हाल में ही बद्रीनाथ और मंगलौर के उप चुनावों ने कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया है. आगामी केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पार्टी नेता यात्रा में एकजुट दिख रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं में भी जोश बढ़ा है। 

WhatsApp Group Join Now