Uttarakhand Accident - यहां सुबह- सुबह हो गया दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, इतने घायल 

 | 

Uttarakhand Road Accident - उत्तराखंड की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों के बाद, राज्य दहल उठा है. गढ़वाल से कुमाऊं तक हर रोज सड़क हादसों की दुःखद खबरें सामने आती हैं. आज गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. रुद्रप्रयाग के डूंगरी मोटरमार्ग (Rudraprayag Dungari Village Road Accident) पर एक कार खाई में गिर गई, इस सड़क हादसे के बाद एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार घटना आज प्रातः करीब छह बजे की बताई जा रही है. जहाँ रुद्रप्रयाग के डूंगरी गांव का एक परिवार कार संख्या - UK13 A 4341 में सवार होकर रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था. इस दौरान कुछ ही दूर चलकर डूंगरी मार्ग पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. आसपास के लोगों ने सुचना एसडीआरएफ पुलिस को दी, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो दो लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी, जबकि चार लोगों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

WhatsApp Group Join Now