देहरादून-कोरोना से लडऩे की भ्रामक खबरें फैला रही तीरथ सरकार, कांग्रेस प्रवक्ता दसौनी ने किया जमकर वार

 | 

देहरादून-आज कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण को लेकर सरकार के दांवे हवा-हवाई है। उन्होंने कहा कि तीरथ सरकार बड़े-बड़ेे दांवे कर रही है। सरकारी वेबसाइट पर जाये तो वहां 60 हजार बेड दिखाये जा रहे है जबकि स्थिति ठीक इसके उलट है। वहीं ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में होने की बात कही जा रही है। सरकार ने मंत्री लगातार पूरे इंतेजाम होने की बात कर रह है।

दसौनी ने कहा कि यह सब भ्रामक है। धरातल पर सरकार के दांवों की पोल खुली है। उन्होंने कहा कि जो लोग बुखार से तप रहे है और वह लाइन में लग कर बेहोश हो रहे है। लोगों को बेड के लिए काफी मशसक्त करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो पूरे बेड खाली होने और ऑक्सीजन की मात्रा पूरी होने की सरकार द्वारा जो भ्रामक खबरें फैलायी जा रही है। वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने सीएम तीरथ पर वार करते हुए कहा कि आज प्रदेश के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर कोरोना को रोकने में असफल साबित हुए है।