Tehri Cloudburst - टिहरी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे CM धामी, मुख्यमंत्री को देख लोगों के छलक उठे आंसू
Tehri Cloudburst - उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, उन्होंने आपदा शिविर राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सीएम के सामने इस दौरान कई पीड़ित भावुक हो गए है, खास तौर पर बुजुर्ग महिलाओं के आंसू छलक गए.
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई, परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे। सीएम ने कहा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.
LIVE: जनपद टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित क्षेत्रों (तिनगढ़/तोली) में बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण https://t.co/NJsWiTbxmm
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 30, 2024
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि आपदा प्रभावित तिनगढ़ गांव का विस्थापन सुरक्षित जगह पर किया जाएगा. जबकि खतरे की जद में आए जखाणा और तोली गांव का रिपोर्ट के आधार पर गांवों को आसपास सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुनर्वास और अन्य ट्रीटमेंट कार्य के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में स्थानीय लोगों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं.
गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि आपदा पीड़ितों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है. आपदा प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी. उन्होंने लोगों को बताया कि सीएम ने आपदा प्रबंधन सचिव को निर्देश दिए हैं कि टिहरी जिला प्रशासन से आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास और ट्रीटमेंट आदि कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव आएगा उसके अनुसार बजट शीघ्र जारी करें.