ऋषिकेश-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निकली कोरोना पॉजिटिव, खुद हुई होम आइसोलेट

 | 

ऋषिकेश-उत्तराखंड में कोरोना ने कहर मचा रखा है। अब तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। 

राजकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक कोरोना के खिलाफ  टीकाकरण अभियान में उत्साह पूर्वक शामिल होने आ रहे हैं। यहां दोपहर एक बजे तक 284 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। उधर राजकीय चिकित्सालय में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। चिकित्सालय के हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल ने बीते बुधवार को आरटीपीसीआर जांच कराई थी। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है। कुसुम कंडवाल ने बताया कि उन्हें चार दिन पहले से हल्के बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद वह स्वयं घर मे क्वारंटाइन हो गईं थी। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है।