देहरादून-शहीद मेजर ढौंडियाल की पत्नी निकिता हुई सेना में शामिल, शादी के नौ महीने बाद पति हुए थेे शहीद

 | 

देहरादून- शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल पूरे जोश के साथ इंडियन आर्मी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि शहादत के समय उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे। उनकी 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल विधवा हो गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मेजर की पत्नी होने के नाते निकिता ने ना केवल अपने दुख को सहा, बल्कि उन्होंने पति की मौते के बाद सेना में जाने का फैसला लिया। पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू और एग्जाम क्लियर कर लेफ्टिनेंट पद पर तैनात होने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। उनकी मेहनत रंग लाई और निकिता कौल आज लेफ्टिनेंट निकिता कौल बन गईं।


जानकारी के  अनुसार मेजर विभूति की शहादत के तीन महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फॉर्म भरा। एग्जाम पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया। इंटव्र्यू भी क्लियर कर लिया और फिर कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। अब निकिता ने लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन कर ली है।