देहरादून-चमोली में 46 लाख से बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का विधिवत लोकार्पण, ऐसे मिलेगा लोगों को लाभ
 

 | 

देहरादून-मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत  ने चंपावत भ्रमण के दौरान आज आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने वर्चुअल माध्यम से चमोली में 46 लाख रूपए से बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के माध्यम से लोगों को अपने ही जनपद में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके पश्चात उन्होंने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं उससे बचाव आदि के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही आगामी मानसून काल के मद्देनजर पूर्व तैयारी तथा जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम स्तर पर निगरानी टीम को और अधिक एक्टिव रखते हुए संक्रमण को खत्म करने हेतु कार्य करने और आगामी वर्षा के दौरान होने वाले जल जनित रोग, डेंगू आदि की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।