हरिद्वार-कोरोना का हॉटस्पॉट बनी धर्मनगरी हरिद्वार, 14 दिन निकले इतने कोरोना मरीज

 | 

हरिद्वार-प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया है। ऐसे में देहरादून के बाद धर्मनगरी हरिद्वार कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। पिछले 14 दिन में यहां कोरोना के 3885  मामले आए हैं। जो बेहदही चिंताजनक है। अप्रैल में संक्रमित हुए व्यक्तियों में 49 फीसद बीते चार दिन में आए हैं। यह संख्या 1913 है। 32 संत भी अब तक  संक्रमित हो चुके हैं।

बीते सप्ताह हरिद्वार की संक्रमण दर 1.40 फीसद रही। लेकिन इसका एक पक्ष यह भी है कि इस दरमियान यहां एंटीजन टेस्ट ज्यादा हुए। एंटीजन टेस्ट जांच में तेजी लाने के लिए जरूर कारगर है, पर आरटी-पीसीआर की तुलना में कम प्रमाणिक है। एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति के पॉजिटिव होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि स्थिति उससे भी भयावह हो सकती है, जैसी दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 43303 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 796 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही हरिद्वार जिले में 525 मरीज मिले।