देहरादून- राज्य सभा सांसद टम्टा ने दिये 1.45 करोड़ , सांसद निधि से मिलेगा कोरोना से लडऩे में फायदा

 | 

 देहरादून-राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा 2019--2020 वर्ष के सांसद निधि की द्वितीय किश्त का केन्द्र सरकार द्वारा मार्च 2021 में अवमुक्त किये जाने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों को 1.45 करोड़ की धनराशि प्रदान की है।  जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और ऑक्सीजन की भारी किल्लत के मद्देनजर सांसद प्रदीप टम्टा ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज को 15 लाख रुपये  व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 15 लाख रुपये, जिला अस्पतालों बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली,पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये और बागेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट हेतु 25 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से स्वीकृत किये है और बागेश्वर के जिलाधिकारी को शीघ्र प्रत्येक अस्पतालों को धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए है 

सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आगे की जो सांसद निधि को रोका गया है। देश के विभिन्न सांसदों द्वारा बार-बार केंद्र सरकार द्वारा उस रोकी गयी। निधि पर रोक हटाने की मांग की है क्योंकि देश मे इस समय कोरोना की बीमारी से त्रस्त है और सांसद इस निधि द्वारा अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओ ंको पूरा किया जा सकता है जिससे जनहित में कार्य किये जा सकें।