देहरादून- अब चारधाम यात्रा के लिए ये तीन रिपोर्ट लानी अनिवार्य, ऐसे मिलेगीं अनुमति

 | 

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चारधाम यात्रा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए सरकार तैयार है। इसके लिए कोविड के नियमों के अनुपालन के साथ ही तीन टेस्ट सीबीएनएएटी, टीआरयूईएनएटी और आरटीपीसीआर अनिवार्य किए गए हैं। दूसरे प्रांतों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को यह टेस्ट करवाने आवश्यक होंगे। इसके अलावा चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों का आनलाइन पंजीकरण होगा और सभी प्रकार की जांच के बाद यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के रावलों से बातचीत के बाद चारधाम यात्रा की समीक्षा कर ली गई है। आगे की परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी, ताकि विधिवत रूप से तय समय पर चारधाम के कपाट खोले जा सकें और उसी के अनुरूप श्रद्धालु दर्शनों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही यात्रियों को उत्तराखंड आने की इजाजत दी जाएगी।