देहरादून- स्नातक के टॉपर छात्र को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल, पाठ्यक्रम में भी ऐसे किया जायेगा शामिल

 | 

देहरादून- विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व व कृतित्व को स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। विवि उनकी जन्म स्थली जौल गांव को स्मार्ट गांव बनाएगा। उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्नातक के टॉपर छात्र को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। 

कुलपति डॉ. पीतांबर प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में श्रीदेव सुमन का 106वां जन्म दिवस मनाया गया।  कुलपति डॉ. ध्यानी ने बताया कि विवि श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व व कृतित्व से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित व गौरवान्वित करता रहेगा। उन्होंने श्रीदेव सुमन के सामाजिक व राजनैतिक जीवन के इतिहास से प्रतिभागियों को अवगत कराया। साधारण परिवार में जन्म लेते हुए श्रीदेव सुमन ने अभाव के बावजूद शिखर की प्राप्ति की व जनता को उनके अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।