देहरादून-राज्यपाल मौर्य और सीएम तीरथ ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं, संदेश में कही ये खास बात

 | 

देहरादून- आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र और रामनवमी के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें त्याग, करुणा, परोपकार जैसे उच्च नैतिक मूल्यों की शिक्षा और सत्य के मार्ग परचलने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादा के पालन, त्याग और साहस की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि रामनवमी का पर्व सभी आस्थापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाएं, लेकिन इस दौरान कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।


राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनसंपर्क से जुड़े व्यक्तियों व मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि जनसंपर्क का कार्यक्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आम जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही चुनौती भरी भी है।