देहरादून-4.3 तीव्रता से डोली देवभूमि, इन जिलों में आया भूंकप

 | 

देहरादून-देर रात प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटेके महूसस किए गए। भूंकप से डर से लोग घरों से बाहर आ गए। हालांकि भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।  मौसम विज्ञान केंद्र ने भी  भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि इसका केंद्र चमोली जिले में रहा। साथ ही रेक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता करीब 4.3 दर्ज की गई। हरिद्वार, टिहरी और ऋषिकेश में इसके झटके महसूस किए गए। इसके अलावा देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में  यह झटके मामूली रहे। 

बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी की रात को भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड की धरती को हिला दिया था। ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।  भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था। जहां भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई थी।