देहरादून-(अच्छी खबर)-सीएम तीरथ की मेहनत लायी रंग, संक्रमण दर घटी तो रिकवरी की बढ़ी रफ्तार

 | 

देहरादून-आज तीरथ सरकार ने उत्तराखंड में 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जिसकी लोगों ने प्रशंसा भी की है। अब प्रदेश में कोरोना के आंकड़े धीरे-धीरे कम हो रहे है। हर दिन न केवल संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है, बल्कि रिकवरी की रफ्तार भी बढ़ गई है। अच्छी बात ये है कि इस अहम पड़ाव पर जांच में भी तेजी दिख रही है। वहीं सक्रिय मामलों में कमी आने से न केवल आम जन बल्कि सिस्टम भी राहत महसूस कर रहा है। कारण ये कि बेड आदि को लेकर उस तरह की मारमारी अब नहीं है।

बता दें कि कोरोना की दस्तक हुए 62 सप्ताह का समय बीत चुका है। पिछले सप्ताह की स्थिति काफी हद तक सुकून दे रही है। जिस तरह से मामले घटे हैं, कहा जा सकता है कि संक्रमण अब ढलान की तरफ  है। 61वें सप्ताह की तुलना में 62 वें सप्ताह कोरोना के 17626 कम मामले आए हैं। वहीं 13341 रिकवरी ज्यादा हुई है।  इस दौरान 49372 जांच भी ज्यादा हुई हैं। वहीं सक्रिय मामलों में 22071 की कमी आई है।  यह कोरोना कफ्र्यू में कुछ हद तक लगी आवाजाही पर लगाम का असर हो सकता है। फिर भी खतरा अभी टला नहीं है। जरा सी लापरवाही संक्रमण को एकदम से बढ़ा सकती है। इसलिए तीरथ सरकार ने अभी लॉकडाउन कको 1 जून तक बढ़ा दिया है।