देहरादून- (बड़ी खबर)-400 उपनल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सामने आयी ये वजह

 | 

देहरादून- डालनवाला कोतवाली पुलिस ने उपनल कर्मचारियों की ओर से रैली निकालने और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर  400 कर्मियों के खिलाफ  आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने देर रात कर्मियों पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहले मुकदमे में गाइडलाइन का पालन न करने और दूसरा मुकदमा ट्यूबेल का ताला तोडक़र पानी की टंकी में चढऩे का दर्ज किया है। यह मुकदमा जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल की तरफ  से दर्ज करवाया गया है। 

बता दें कि उपनल कर्मचारी महासंघ शनिवार सुबह धरना स्थल से परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां घंटों उनकी भाषणबाजी चलती रही। परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में बैठे उपनल कर्मियों को महासंघ के पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद करीब पौने दो बजे परेड ग्राउंड से नोरबाजी करते हुए कर्मचारी निकले। कांग्रेस भवन के पास झमाझम बारिश होने के कारण काफी देर जुलूस रुका भी रहा। इसके बाद धीर-धीरे कर्मचारी हाथीबडक़ला पहुंचे। जहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। यहां कर्मचारियों ने सडक़ पर बैठकर नारेबाजी की। साथ ही महासंघ के पदाधिकारियों ने शासन पर निशाना साधा। शाम को तीन कर्मचारी परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।