ऋषिकेश-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार को करना पड़ रहा एक दिन का इंतजार

 | 

ऋषिकेश- कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली अत्याधिक मौतों से तीर्थनगरी स्थित मुक्तिधाम में भी अंतिम संस्कार के लिए एक दिन की वेटिंग की नौबत आ गई है। स्थिति यह है कि सीमित स्थान होने के कारण मुक्तिधाम के भीतर खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। 

चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट पर मुक्तिधाम बना है जिसका संचालन मुक्तिधाम सेवा समिति करती है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना से मरने की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा सामान्य मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार भी मुक्तिधाम में ही होता है।

हर दिन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक सामान्य व्यक्तियों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होता है। जबकि, कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार शाम चार बजे से रात नौ बजे तक किया जाता है। वर्तमान में सामान्य मौत वाले आठ और कोरोना संक्रमण से मरने वाले दस व्यक्तियों के पार्थिव शरीर यहां लाए जा रहे हैं। जिससे मुक्तिधाम पर दबाव खासा बढ़ गया है। स्थिति ऐसी भी आ रही है कि अंतिम संस्कार के लिए एक दिन का इंतजार करना पड़ता है। मुक्ति धाम सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल किंगर बताते हैं कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए शेड में जगह कम पडऩे पर परिसर के भीतर ही खुले में अंतिम संस्कार करना मजबूरी हो गया है।