उत्तरकाशी-बडक़ोट पहुंचे सीएम तीरथ, ऐसे लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

 | 

उत्तरकाशी-आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय जिले के भ्रमण पर उत्तरकाशी के बडकोट के हैलीपैड़ पर पहुंचे।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने बडकोट सीएचसी में आइसीयू बेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर जीएमवीएन बडक़ोट का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड से स्वस्थ हुए व्यक्तियों का हालचाल जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री नौगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। 

इसके दोपहर में हैली से जानकीचट्टी हैलीपैड खरसाली जाएंगे। जहां से मुख्यमंत्री यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के घर पर जाएंगे। दोपहर बाद जानकीचट्टी से मातली हैलीपैड उत्तरकाशी पहुंचेंगे। शाम तीन बजे उत्तरकाशी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकापर्ण करेंगे। शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तरकाशी जिला सभागार से नव निर्मित पुलिस थाना मनेरी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानन्द मौजूद हैं।