देहरादून-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, मुख्य सचिव ने जारी किये आदेश

 | 

देहरादून-प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अभ्यथी चिंचित है। जिसके बाद आज मुख्य सचिव द्वारा एक आदेश जारी कर दिया गया। जिसमें  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में होने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने राहत दे दी है। उनके लिए अब बॉर्डर पर कोरोना जांच की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा। उन्हें संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। शासन ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए हैं।