देहरादून- अजय रौतेला बने कुमाऊं आईजी, इन्हें मिली गढ़वाल रेंज की कमान

देहरादून-मंगलवार को प्रशासन ने तीन बड़े अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनकी नवीन तैनाती की। आज कुमाऊ रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में यह पद खाली होने से डीआईजी के रूप में आईजी गढ़वाल अजय रौतेला को कुमाऊं रेंज की कमान सौंपी गई है । करीब गढ़वाल रेंज में
 | 
देहरादून- अजय रौतेला बने कुमाऊं आईजी, इन्हें मिली गढ़वाल रेंज की कमान

देहरादून-मंगलवार को प्रशासन ने तीन बड़े अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनकी नवीन तैनाती की। आज कुमाऊ रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में यह पद खाली होने से डीआईजी के रूप में आईजी गढ़वाल अजय रौतेला को कुमाऊं रेंज की कमान सौंपी गई है । करीब गढ़वाल रेंज में ढाई साल अपने कार्यकाल को बखूबी निभाने वाले आईजी अजय रौतेला अब आई जी कुमाऊं बनाया गया है जबकि उनके साथ ही 1997 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को आईजी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिनव कुमार इससे पूर्व हरिद्वार और देहरादून में जिले की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईजी मुरुगेशन को आईजी पीएम बनाया गया है।

देहरादून- अजय रौतेला बने कुमाऊं आईजी, इन्हें मिली गढ़वाल रेंज की कमान