ऋषिकेश-सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू, ये रहेगा महोत्सव में आकर्षण का केंद्र

ऋषिकेश- आज गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का ऋषिकेश के मुनीकीरेती में आगाज हो गया है। योग महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस बार योग महोत्सव को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादा विस्तार नहीं दिया
 | 
ऋषिकेश-सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू, ये रहेगा महोत्सव में आकर्षण का केंद्र

ऋषिकेश- आज गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का ऋषिकेश के मुनीकीरेती में आगाज हो गया है। योग महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस बार योग महोत्सव को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादा विस्तार नहीं दिया गया है।

पिथौरागढ़-घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, इस हाल में मिली लाश

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष एक मार्च से सात मार्च तक किया जाता है। लगभग 450 भारतीय योग साधक योग महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव तीर्थ नगरी की पहचान है। कोरोना संक्रमण के बीच यह आयोजन अपने आप में एक बड़ा संदेश देता है।

योग महोत्सव में आगामी सत्रों में ब्रह्मकुमारी सिस्टर बीके शिवानी, स्वामी परमात्मानंद, गौर गोपाल दास, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी आत्म स्वरूपानंद और ग्रैंड मास्टर अक्षर प्रमुख रूप से हैं। इसके अलावा संस्कृति व संगीत से जुड़े कई मशहूर कलाकार जिनमें सुमित सेन, रितेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा, इंदिरा नाइक, त्रिभुवन महाराज, सुमित कुटानी, हंसराज रघुवंशी और मृगया बैंड भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सात दिवसीय योग महोत्सव में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया का स्वास्थ्य सत्र भी आकर्षण का केंद्र होगा। योग महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभाग की टीम ने योग आसन व क्रियाओं का प्रदर्शन किया।