G-20 Summit Ramnagar - मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन हुआ संपन्न, अब यहां होंगी दो और बैठकें 
 

 | 

G-20 Summit Ramnagar - उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित जी 20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में मुख्यत तीन विषयों पर चर्चा की गई। पहला, बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की रोकथाम की तैयारी के लिए वन हेल्थ। दूसरा, वैज्ञानिक ज्ञान तक आम जन की पहुंच के लिए वैश्विक प्रयासों में समन्वय। तीसरा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी में विविधता, समानता और समावेश। इस बात पर सहमति बनी कि वैज्ञानिक सलाहकार अंतरराष्ट्रीय संवाद में सहयोग करें ताकि साइंस और टेक्नोलॉजी का लाभ सभी को मिल सके।


पारंपरिक तरीके से विदेशी मेहमानों का किया गया स्वागत - 
जी 20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक 28 से 30 मार्च तक कॉर्बेट सिटी रामनगर में आयोजित की गई। इसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ी तैयारी की। बैठक में प्रतिभाग करने तमाम देशों से आए प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। धामी सरकार ने सम्मेलन को उत्तराखंड के लोक संस्कृति, स्थानीय व्यंजन, लोक कला, जैव विविधता का शोकेस करने के महतवपूर्ण अवसर के रूप में लिया। विदेशी डेलीगेट भी इससे अभिभूत नजर आए। 

 

सीएम धामी भी पहुंचे, मेहमानों का किया अभिनंदन - 

सीएम धामी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड, "देवभूमि" के रूप में विख्यात है।  यह प्रदेश सनातन धर्म और संस्कृति का प्राचीनतम केंद्र भी है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड को G-20 की तीन बैठकों का आयोजन करने का अवसर देने के लिए आभार जताया। 


नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में होंगी जी 20 की दो अन्य बैठक - 
उत्तराखंड को जी 20 की दो अन्य मत्वपूर्ण बैठकों के आयोजन का दायित्व भी दिया गया है। 25 से 27 मई तक एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग नरेंद्र नगर में होगी। जबकि 26 से 28 जून तक इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक नरेंद्र नगर में होगी। उत्तराखंड सरकार इनकी तैयारी भी बड़े स्तर पर कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub