चमोली - DM से विवाद के बाद आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता, पटवारी ने थाने में लिखवाई गुमशुदगी रिपोर्ट 

 | 

चमोली - उत्तराखंड के चमोली जिले से एक अजब - गज़ब मामला सामने आया है, जहां जिलाधिकारी से विवाद के बाद अब जिला आबकारी अधिकारी के गुम होने की खबर सामने आ रही है, चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोपेश्वर थाने में दर्ज की गई है। राजस्व उप निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने पुलिस को एक तहरीर सौंपकर उनकी खोजबीन करने का अनुरोध किया है.  


पत्र में लिखा है जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी 31 मार्च 2025 को सुबह लगभग 10 बजे से लापता हैं और उनका कोई संपर्क नहीं मिल रहा है। उनके निवास स्थान और कार्यालय दोनों जगहों से वे अनुपस्थित पाए गए हैं. गोपेश्वर पुलिस ने त्रिपाठी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.  

जानिए क्या है विवाद - 
आपको बताएं की चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की थी, लिहाजा वह अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम ने उनकी एक दिन की सर्विस ब्रेक करने और एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया था. इस मामले में डीएम ने आबकारी प्रमुख सचिव एल फैनई को पत्र लिख आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के निलंबन की मांग की थी।  

आबकारी अधिकारी ने DM पर लगाए थे आरोप - 
त्रिपाठी ने डीएम पर आरोप लगाया था कि उनके साथ अभद्र भाषा और धमकी भरा व्यवहार किया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रमुख सचिव से स्थानांतरण की मांग की थी .  इस मामले ने राज्य भर के आबकारी अधिकारियों को एकजुट कर दिया है, और उन्होंने 3 अप्रैल को देहरादून में बैठक करके विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी.  हालाँकि मामला अख़बारों में प्रकाशित होने के बाद शोशल मीडिया में डीएम के समर्थन में कई लोग कूद पड़े थे।  

अब यह मामला और गंभीर हो गया है, क्योंकि त्रिपाठी लापता हो गए हैं। उनके गायब होने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह घटना उनके और डीएम के बीच चल रहे विवाद को और बढ़ा सकती है. यह मामला एक प्रशासनिक विवाद से बढ़कर अब एक रहस्यमय गुमशुदगी का केस बन गया है। पुलिस जांच कर रही है, और आबकारी विभाग के अधिकारी भी इस मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं। अगर त्रिपाठी जल्द नहीं मिलते हैं, तो यह मामला और गंभीर रूप ले सकता है।

WhatsApp Group Join Now