हल्द्वानी - ITI में इस दिन लगेगा 836 पदों के लिए रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं के लिए है अच्छी खबर 

 | 

हल्द्वानी - बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, दरअसल 13 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 836 विभिन्न पदों में रिक्तियों के लिए 12 प्रमुख औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 836 विभिन्न पदो के रिक्तियों हेतु 12 औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 


नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने को कहा है । उन्होंने कहा अधिक जानकारी के लिए 05946-234170 तथा मोबाइल नम्बर 99273-47474 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


Tags - हल्द्वानी रोजगार मेला, Haldwnai Employment Latest news, Haldwani Private Job News, रोजगार मेला हल्द्वानी, रोजगार मेला नैनीताल, Haldwani Rojgaar Mela,

WhatsApp Group Join Now