पिथौरागढ़- कोरोना से ग्रामीणों को बचाने का प्रयास, पढ़े 20 साल के निशांत के साहस की कहानी

 | 

गंगोलीहाट से 10 किमी. दूर पिथौरागढ़ रोड पर खेतीगांव बसा है। इस गांव के 20 वर्षीय निशांत भट्ट ने अपने खर्च से सेनेटाइजर लेकर गांव, घर व खेत खलिहान तथा दुकानें आदी को सेनेटाइज किया। निशांत बताते हैं कि दो माह इंतजार करने के बाद भी जब जनप्रतिनिधि व सरकार के कारिंदों ने गांव की सुरक्षा के लिए कोई पहल नहीं की तो उन्होंने खुद बीड़ा उठाते हुए अपने गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइज किया।

हंस फाउंडेशन की मदद से 4 गांव में बांटी पीपीई किट

इतना ही नहीं निशांत भट्ट ने हंस फाउंडेशन की सहायता से 4 गांव में मास्क सेनेटाइजर, पीपीई किट ऑक्सीमीटर एवं थर्मोमीटर का वितरण किये।