Uttarakhand News - यहां भूकंप से डोली धरती, तेज झटके से कांप उठे लोग, घर छोड़कर भागे बाहर 
 

 | 

Uttarakhand Earthquake News - उत्तराखंड में तड़के सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में आज सुबह के समय भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 


तड़के सुबह 3.49 मिनट पर उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में धरती डोली। जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे। भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही।  सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानि नहीं हुई है।

WhatsApp Group Join Now