देहरादून- कोरोना जांच लैबों को डीएम की फटकार, जारी किए ये निर्देश

 | 

कोरोना की जांच कर रही देहरादून की विभिन्न लैब जांच रिपोर्ट देने में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही हैं। वैसे 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट जारी करनी होती है, मगर यहां 96 घंटे का समय लग रहा है। इस विलंब का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने विभिन्न लैब संचालकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर अनिवार्य रूप से 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा।

जिलाधिकारी ने दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि लैब संचालक अपनी व्यवस्था में सुधार करें। जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उनकी पूरी जानकारी दर्ज की जाए। सैंपल लेते समय संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी जाए कि रिपोर्ट आने तक वह बाहर न घूमें। साथ ही घर से सैंपल लेने के रेट स्पष्ट रूप से सेंटर पर चस्पा किए जाएं। इसमें किसी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि होम आइसोलेशन में रह रहे जिन व्यक्तियों की कॉल प्राप्त हो रही है, उन्हें पूरी मदद दी जाए।