नैनीताल- भूकंप के झटकों से कांपी देवभूमि, इन जिलों में महसूस हुए झटके

 | 

उत्तराखंड के क़ई जनपदों में महसूस किए गए भूकम्प के झटके, पहाड़ी जनपदों के साथ साथ मैदानी जनपदों में भी महसूस किए गए झटके, सुबह 5 बज कर 59 मिंनट में हुए भूकम्प के झटके, भूकम्प का केंद्र चमोली बताया जा रहा है

हालांकि अभी तक किसी भी जनपद में कोई भी जानमाल के नुकशान की कोई सूचना नही मिली है। भूकंप के झटकों का एहसास होती है लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप सुबह 5.58 बजे यह भूकंप महसूस किया गया जिसके तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है । भूकंप का असर रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भी देखा गया है।