हल्द्वानी- कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की सरकार से मांग, कर्फ्यू में जरुरत मंदो का ऐसे बन रहे सहारा

 | 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने आज अपने कैंप कार्यालय में 93 जरूरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। अबतक वह लगभग 1700 लोगों को राशन वितरित कर चुकेहै। उनकी माने तो अी 400 जरूरतमंदो द्वारा राशन के लिए नाम लिखवाया गया है।। जिन्हें सोमवार को राशन दिया जाएगा।

सरकार से की मांग

दीपक बल्यूटिया ने बताया कि राशन वितरण कार्यक्रम 10 मई से लगातार जारी है। उनकी माने तो अब सरकार को कर्फ्यू पर गंभीर पूर्वक विचार करते हुए इसे हटाने औऱ बाजार खोलने की रणनीति तैयार करनी चाहिए। ताकि आजीविका के संकट से जूझ रहे परिवारों को राहत मिल सके। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि अत्यंत कठिन  दौर से गुज़र रहे परिवारों की सरकार को 10-10 हजार रुपये उनके खातों में जमा करके मदद करनी चाहिए।