देहरादून- अब 75 नहीं पूरे 100 प्रतिशत सवारियों के साथ संचालित हो सकेंगे सवारी वाहन, जारी हुए ये आदेश

 | 
कोविड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन अब 100 प्रतिशत सवारी के साथ हो सकेगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए नई एसओपी जारी कर दी है। बता दें कि पहले सवारी वाहनों को 75 प्रतिशत सवारी के साथ वाहनों के संचालन की मंजूरी की गई थी। वही ऑटो और टैक्सी को केवल आपातकालीन उद्देश्य के लिए ही यात्रा की अनुमति होगी। वही राज्य से बाहर जाने के लिए वाहन चालक, परिचालक एवं यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।