देहरादून- उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के लिए जारी हुई एसओपी, ये होंगे पूजा करने के नियम

 | 

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा आज देवस्थानों में प्रवेश के लिए मानक प्रचलन प्रक्रिया यानी एसओपी जारी कर दी गई है। जिसके तहत सभी देवस्थलों के कपाट उद्घाटन के पश्चात सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके अलावा रोज अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग से जांच भी की जाएगी। 

परिसर में नहीं होगा प्रसाद वितरण

आदेशों के मुताबिक जिन व्यक्तियों में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा केवल उन्हीं को देवस्थानम परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। साथ ही सभी प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। देवस्थानम परिसर के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में मूर्तियां घंटियां प्रतिरूप ग्रंथ पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की कोई अनुमति नहीं होगी। परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण टीका लगाना भी वर्जित होगा।