देहरादून-संत निरंकारी मंडल ने सरकार को भेंट किये 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, कैबिनेट मंत्री ने की तारीफ

 | 

देहरादून-कोरोना के खिलाफ  जंग को जनसहभागिता के साथ ही जीता जा सकता है। मुझे खुशी है कि इस लड़ाई में तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठन सरकार का साथ दे रहे हैं। आज संत निरंकारी मंडल देहरादून की ओर से मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह व  हेमराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सरकार को भेंट किए। इनमें से 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स गढ़ी कैंट बोर्ड से संचालित अस्पताल व अन्य कंसेंट्रेटर्स पर्वतीय जिलों के अस्पतालों को भेजे जाएंगे। 

साथ ही संत निरंकारी मंडल ने उत्तराखंड में अपने समस्त सत्संग घरों को कोविड सेंटर के रूप में परिवर्तित करने का सहमति पत्र भी मुझे सौंपा। इस बात पर संतोष प्रकट किया जा सकता है कि सभी के सहयोग से पिछले कुछ दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है। दूसरी ओरए पर्वतीय जिलों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गांव स्तर पर ग्राम समितियां बनाई गई हैं। सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।