देहरादून- अब प्रदेश के शिक्षकों को दी जाएगी ये स्पेशल ट्रेनिंग, SCERT ने तैयार किया पूरा प्लान

 | 


कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से स्कूल नियमित तौर पर नहीं खुल सके हैं। जिसके चलते प्रदेश में आनलाइन मोड पर पढ़ाई हो रही है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी किसी तरह बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में भविष्य में ऑनलाइन पढ़ाई की जरूरत को समझते हुए अब SCERT आनलाइन पढ़ाई को नियोजित तरीके से करवाने जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर के शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। SCERT की निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि शिक्षकों के पहले बैच का प्रशिक्षण नौ जून से शुरू होगा। पहले बैच में 100 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। वही इस बैच का प्रशिक्षम सुबह 11 बजे से शुरुहोगा। 

सीएम के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वी और 12 वीं के छात्रों को सरकार टैब देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। इसे अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा। आपको बता दे कि 11वी और 12वी कक्षा में 1.36 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। जिन लोगो को टैब देने पर विचार किया जा रहा है।