देहरादून:  वीकेंड पर मसूरी में दोपहिया वाहनों की नो एंट्री , कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट  हुई अनिवार्य

 | 

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने नई गाइड-लाइन जारी कर दी है। जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत पर मसूरी आने हेतु दो-पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया हैं । साथ ही अन्य वाहनों से मसूरी केवल उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी होटल की बुकिंग के साक्ष्य उपलब्ध होंगे । यही नहीं, जिलाधिकारी ने  सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी एवं मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेंगे।

हालांकि, जो पर्यटक रोडवेज बस से मसूरी जाएंगे, उन्हें लिए होटल बुकिंग की शर्त से मुक्ति रहेगी। आपातकालीन स्थिति में ही उपरोक्त शर्तों के बिना देहरादून से मसूरी जाने दिया जाएगा। मसूरी के स्थानीय निवासी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे। उधर, एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए पर्यटकों से नए नियमों के तहत दून आने की अपील की है। वीकेंड पर मसूरी में कंपनी गार्डन व माल रोड पर 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती अतिरिक्त की जाएगी।