देहरादून- इन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट 

 | 
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर 4 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 और 11 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर और देहरादून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 12 और 13 सितंबर को पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में मौसम खराब होने की संभावना है। जिसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने सभी जनपदों को अलर्ट रहने को कहा हैं।