देहरादून- अब भोजन माताओं को खुश करने की तैयारी में सरकार, शिक्षा मंत्री ने जारी किया ये फरमान

 | 
उत्तराखंड सरकार विभिन्न विद्यालयों में तैनात भोजन माताओं का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग को इसके निर्देश जारी कर दिये है। ऐसे में नया प्रस्ताव तैयार होने के बाद भोजन माताओं को 2 हजार रूपये की जगह अब 5 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। अपने आदेश में शिक्षा मंत्री ने कुछ स्कूलों में इन माताओं को अभी तक मानदेय न दिए जाने के मामले में भी नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं सभी को राशी जल्द जारी करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए है। शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर के रुके वेतन के लिए भी विभाग को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं।