देहरादून- हरदा ने फिर कसा भाजपा पर तंज, अब मलिन बस्तियों को लेकर लगाया ये आरोप

कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए मलिन बस्ती अधिकार सम्मान यात्रा शुरू कर दी है। यह यात्रा 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। सम्मान यात्रा का प्रथम चरण कांवली रोड से शिव कालोनी, छबील बाग बस्ती, खुड़बुड़ा होते हुए भाट सिख मोहल्ला गुरुद्वारा साहिब पर पूर्ण हुआ। यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यात्रा का नेतृत्व किया।

इस दौरान हरदा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2016 में मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया। मलिकाना हक के सैकड़ों प्रमाण पत्र देने की शुरुआत की थी। लेकिन 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस के इस निर्णय को निरस्त कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल कर मालिन बस्तियों को अतिक्रमण की श्रेणी में दिखाते हुए झूठा हलफनामा दिये जाने का भाजपा पर आरोप भी लगाया।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हमने विधानसभा में मलिन बस्तियों को नियमित करने का निर्णय कांग्रेस सरकार में हरीश रावत के नेतृत्व में लिया था। कांग्रेस की सरकार बनने पर मलिन बस्तियों के लिए हर संभव मदद, सहयोग और कार्य करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मालिकाना हक देना कांग्रेस की सोच है और मलिन बस्तीवासियों का संवैधानिक अधिकार है। अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जो सशक्त संघर्ष हमने बस्तियों को बसाने के लिए किया था, वही सशक्त संघर्ष हम बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए भी करेंगे। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जगदीश धीमान, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।