देहरादून- उत्तराखंड में ब्लैक फंगल महामारी घोषित, शासन ने जारी किये आदेश

 | 

उत्तराखंड शासन ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना के साइड इफ़ेक्ट के रूप में सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। कोरोना के साथ ही इसका भी इलाज होगा। गौरतलब है कि एम्स में अब तक चार मरीजों की इस फंगस से मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के कुल 61 मरीज आ चुके हैं। वही प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है। सचिव पंकज कुमार ने आदेश जारी कर ये सूचना दी है।