देहरादून- सीएम धामी एक बार फिर दिल्ली के लिए हुए रवाना, अब प्रदेश को मिल सकती है ये सौगात 

 | 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। वह रविवार को शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। देर शाम वह देहरादून लौटेंगे। बता दें कि सीएम धामी का दो माह के कार्यकाल में यह चौथा दिल्ली दौरा है। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य के लिए शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन व आधारभूत सुविधाओं के विकास समेत अन्य विषयों पर केंद्र से कुछ सौगात देने का आग्रह कर सकते हैं। 

चुनावी मोड पर सरकार 

बता दें कि प्रदेश सरकार इस समय चुनावी मोड में आ चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस दौरे को चुनावी तैयारियों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के सामने अब तकरीबन चार माह का समय ही शेष बचा है। ऐसे में वह अधिक से अधिक केंद्रीय योजनाओं को प्रदेश में लाना चाहते हैं, ताकि उनके कार्यकाल में विकास गति पकड़ता दिखाई दे और आमजन को भी इसका फायदा मिले। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र से राज्य के लिए कुछ नई योजनाओं की मांग कर सकते हैं, जिसका फायदा चुनाव में मिले। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों से राय मशविरा भी करेंगे।