देहरादून- यहां 18 पुलिस कर्मी मिले कोरोना संक्रमित, डीजीपी अशोक कुमार ने जारी किए ये आदेश

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोविड एंटीजन टेस्ट में उत्तराखंड पुलिस के 18 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाये गए है। पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना डीजीपी अशोक कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को दी है।
डीजीपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड पुलिस के 5 हज़ार पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सभी पुलिसकर्मी हरिद्वार और पौड़ी जनपद के हैं। डीजीपी ने आगे जानकारी दी उन्होंने राज्य के सभी पुलिस कर्मियों को कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

अलग अलग सरकारी दफ्तरों से मिले थे 19 संक्रमित
बता दें कि इससे पूर्व भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड आगमन पर लगे अलग अलग सरकारी दफ्तरों के 19 कर्मचारी 29 नवंबर को कोविड से संक्रमित पाये गए थे। वही अब 18 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
