हल्द्वानी - आनंदा एकेडमी में मनाया गया दीपोत्सव, प्रबंधक बोले इस बार मनाये ग्रीन दिवाली 

 | 

 डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में दीपावली महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने दीपावली का महत्व, उसे मनाए जाने के कारण और पटाखों से होने वाले दुष्परिणाम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें रंगोली, मेहंदी और ऐपण प्रतियोगिताएं कराई गईं। 

 
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्लू पैंथर से प्रज्ञा पांडे, द्वितीय स्थान किंगफिशर से आकांशा कश्यप और तृतीय स्थान फीनिक्स से हिमांशी भाकुनी का रहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  ब्लू पैंथर, द्वितीय स्थान मस्कीटियर और तृतीय स्थान फीनिक्स का रहा। ऐपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्लू पैंथर से स्नेहा, द्वितीय स्थान  मस्कीटियर से जशनप्रीत और तृतीय स्थान फीनिक्स से अंशिका का रहा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं, शिक्षकों सहित सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

WhatsApp Group Join Now