देहरादून- उत्तराखंड में जारी है कोरोना का कहर, आज इस जिले में मिले 2 हजार से अधिक केस

 | 

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो ने प्रदेशवासियों की चिंता को और भी बड़ा दिया है। गुरूवार को प्रदेश में 6251 नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आकड़ा 174867 पहुंच गया है। जिसमें 120350 मरीजों ने कोरोना को हराया है। गुरूवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 3129 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जबकि 85 मरीजों की इस वायरस के चलते मौत हुई है। राज्य कोरोना से मौत का आकड़ा 2502 पहुंच गया है। वही 48318 ऐक्टिव केस है।

किस जिले में मिले कितने केस

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर में 107, चमोली में 125, चंपावत में 157, देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253 , पिथौरागढ़ में 33, रूद्रप्रयाग में 150, टिहरी गढ़वाल में 163 , उधमसिंह नगर में 827 और उत्तरकाशी में 195 मामले सामने आये है। इसके साथ ही राज्य में 219 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाये गए है।