हल्द्वानी - मेयर पद पर भाजपा को कड़ी चुनौती दे सकते हैं कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट, जानिए उनकी राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड में नगर निकाय (Uttarakhand Nikay Chunav 2024) के चुनावों का बिगुल बजने से पहले ही अब कांग्रेस में भी उम्मीदवारों की लिस्ट बढ़ने लगी है, खासकर, कुमाऊं के सबसे बड़े "नगर निगम हल्द्वानी" (Haldwani Municipal Corporation) में कांग्रेस के दिग्गजों के होल्डिंग पोस्टर और बैनरों से शहर पटने लगा हैं. हल्द्वानी में नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस से सौरभ भट्ट ने भी पार्टी हाई कमान के सामने अपनी दावेदारी ठोक दी है. अब उन्हें भी मेयर पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. 

 

कौन हैं कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट - 
44 वर्षीय सौरभ भट्ट, पिछले 18 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं. वह अच्छे वक्ता होने के साथ-साथ अपनी ईमानदार, साफ-सुधरी, कर्मठ कार्य शैली और अपनी सरलता, सहृदयता के लिए जाने जाते हैं....कांग्रेस की दिग्गज नेता और हल्द्वानी की कई दफा विधायक रहीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सौरभ भट्ट ने उनके प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. मूल रूप से ब्राह्मण परिवार में जन्मे भट्ट का परिवार अल्मोड़ा के सालम पट्टी क्षेत्र के जैंती तहसील का रहने वाला है.वह हल्द्वानी की प्रतिष्ठित उत्तरायण प्रकाशन प्रिंटिंग प्रेस और कल्याण मेडिकल के स्वामी भी हैं. सौरभ भट्ट प्रसिद्ध रंगकर्मी, अभिनेता और संस्कृतिकर्मी घनश्याम भट्ट उर्फ़ नाना पाटेकर के भतीजे हैं. 

 

वर्ष 1968 में उनका परिवार हल्द्वानी में बस गया था. वर्तमान में वह भोटिया पड़ाव के जगदम्बा नगर इलाके में रहते हैं. उनके बड़े ताऊ स्वर्गीय नित्यानद भट्ट "उत्तराखंड क्रांति दल" के संस्थापक सदस्य, मुखर क्रांतिकारी और जमीनी नेता रहे थे. उनके एक और ताऊ 12 साल की उम्र में अध्यात्म में लीन हो गए थे. वह घर से निकलने के बाद तपस्वी बाबा कल्याण दास जी के नाम से प्रसिद्ध हुए. अल्मोड़ा जिले में मौजूद डोल आश्रम में विश्व का सबसे बड़ा श्रीयंत्र स्थापित करने श्रेय भी उदासीन संप्रदाय के ध्वजवाहक तथा मां नर्मदा के पुत्र के रूप में पूजे जाने वाले बाबा कल्याण दास जी को जाता है आज सौरभ भट्ट अपने परिवार के ऊपर उनका बहुत बड़ा आशीर्वाद मानते हैं. 
 बाबा कल्याण दास की शरण में सौरभ भट्ट और उनका परिवार

 बाबा कल्याण दास की शरण में सौरभ भट्ट और उनका परिवार -
 

सौरभ भट्ट, का राजनीतिक और सामाजिक जीवन - 
सौरभ भट्ट ने बिज़नेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रजुऐट हैं वह "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के भी सदस्य रहे हैं. उन्होंने नागपुर से तृतीय वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर नगर विद्यार्थी प्रमुख के रूप में काम किया है, जिसके बाद उन्होंने  नैनीताल भाजपा में जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है, साल 2020 में वह कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वर्ष 2021 में उन्होंने इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया था. माना जा रहा है की उनका भाजपा और संघ में दखल होने के कारण वह मेयर सीट पर बीजेपी के लिए चुनौती बन रहे हैं. 

 

सुमित हृदयेश और प्रकाश जोशी के साथ रहे खड़े - 
साल 2022 के विधानसभा चुनावों में सौरभ भट्ट ने सुमित हृदयेश के सहयोगी के रूप में काम किया, और उन्हें सफलता दिलाने में भूमिका निभाई, नैनीताल भाजपा में जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष रहते हुए तब उन्होंने पार्षद, मेयर, विधायक और सांसद के चुनावों में भी अपना योगदान दिया था. साल 2024 के आम चुनावों में नैनीताल उधम सिंह नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में प्रकाश जोशी के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी के लिए पूर्ण भाव से काम किया था. 

जन सरोकारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं - 
सौरभ भट्ट सामाजिक जीवन में भी सक्रिय रहते हैं, उनके द्वारा समय - समय पर अनेकों जनहित सम्बन्धित विषयों की जैसे बिजली, पानी, महंगाई, मूल निवास, भू-कानून, आवारा पशुओं, महिला शौचालय, रेलवे भूमि (बनभूलपुरा) प्रकरण, कैसीनो प्रकरण, दृष्टिबाधित बच्चियों का यौन शोषण, अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड, व्यापारी शोषण, खनन व्यवसाय से जुड़े परिवारों, उपनल, सफाई कर्मचारियों, आशा वर्कर, अग्निवीर सहित कई मुद्दों की समय - समय पर आवाज बनते आये है.


अनशन में बैठने पर बिगड़ी थी तबियत - 
वर्ष 2023 में, हल्द्वानी - काठगोदाम नगर निगम की मुख्य मार्गों की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण और आए दिन सड़कों पर हो रहे हादसों के कारण होने वाली मृत्यु दुर्घटनाओं के विरोध में लगातार 4 दिन (80 घंटे) की बुद्ध पार्क में "भूख हड़ताल" कर जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार चेताने का कार्य किया, स्वास्थ्य का हवाला देकर पुलिस, प्रशासन सौरभ भट्ट को जबरन उठाकर लेकर गई और खस्ताहाल सड़कों के पुनर्निर्माण का आश्वासन मिला था.

 

 

Tags - हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव 2024, Uttarakhand Nikay Chunav 2024 , उत्तराखंड निकाय चुनाव हल्द्वानी नगर निगम दावेदार, हल्द्वानी में कांग्रेस में मेयर के प्रबल दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम सौरभ भट्ट मेयर पद दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस से दावेदार, Haldwani Municipal Corporation Mayor post Congress candidate, Haldwani Municipal Corporation Congress Mayor post candidate Sourabh Bhatt.

WhatsApp Group Join Now
News Hub