कांग्रेस ने मनाई डॉ. इंदिरा हृदयेश की जयंती, उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का वादा

Haldwani - उत्तराखंड की राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस द्वारा एक स्मरण सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. हृदयेश के साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते हुए उनके राजनीतिक योगदान और समाज के लिए उनकी दूरगामी विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

हल्द्वानी विधायक एवं डॉ. हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश ने इस अवसर पर कहा, "मेरी माताजी मेरी राजनीतिक गुरु थीं। उन्होंने मुझे सिखाया कि जनसेवा और लोगों के हितों के लिए संघर्ष करना ही सच्ची राजनीति है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना अब मेरा लक्ष्य है।"
सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने डॉ. हृदयेश को एक प्रभावशाली महिला नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि उनकी सोच और मेहनत ने हल्द्वानी के विकास को नया आयाम दिया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए और हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखा।

कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. इंदिरा हृदयेश की विरासत को संजोकर रखने और उनके अधूरे लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। सभी ने माना कि वह उत्तराखंड की जनता के लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी। यह स्मरण सभा न केवल उन्हें श्रद्धांजलि थी, बल्कि उनके द्वारा बनाए गए विकास मॉडल को आगे बढ़ाने का संकल्प भी।