हल्द्वानी-शैमफोर्ड स्कूल में आयोजित काव्य कुम्भ में बाल कवियों ने किया काव्य पाठ, आप भी जानिये क्या रही रचनाएँ 

 | 
शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी में शनिवार को हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में काव्य कुम्भ का आयोजन किया गया। काव्य कुंभ में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बाल कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं से सभी श्रोताओं का खूब मन मोहा। बाल कवियों द्वारा वीर, हास्य, शृंगार एवं करुण रस से भरी रचनायें प्रस्तुत की गई। बच्चों ने माँ, बेटियाँ, अध्यापकों, सैनिक, देशप्रेम, अपना प्यारा उत्तराखंड आदि पर अपनी मधुर कविताओं से सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बाल कवियों ने समाज में बढ़ते बालिका अपराधों जैसे जरूरी विषयों पर कविता का प्रस्तुतिकरण किया। इसने सभी को आज की सामाजिक सोच पर विचार करने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कविताओं की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है जो बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक है।
उन्होंने काव्य कुम्भ के आयोजन के लिए हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी की सराहना की और बताया कि गौरव त्रिपाठी साहित्य के क्षेत्र में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा काव्य कुम्भ प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करते है। ऐकडेमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में कविताओं के लेखन एवं वाचन की प्रेरणा देना है तथा साहित्य के प्रति रुचि पैदा करना है। काव्य कुम्भ कविताओं के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभक्ति, धर्म, महिलाओं के प्रति सम्मान करने की भावना को जागृत करने का एक मंच है, जिससे सकल समाज में यह भावनायें प्रसारित हो सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकडेमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को काव्य पाठ का विषय चुनने, उसके प्रस्तुतीकरण, लयबद्धता एवं अपनी भावनाओं को श्रोताओं तक कैसे पहुंचाया जाय संबंधी टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा भण्डारी एवं निहारिका ने किया। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, ऐकडेमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट एवं प्रधानचार्या संतोष पांडे, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाल कवियों का उत्साहवर्धन किया।
शैमफोर्ड स्कूल
WhatsApp Group Join Now