केंद्र सरकार ने किया ऐलान, 1 मई से 18+ को लगेगी वैक्सीन

 | 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉक्टरों के साथ बैठक करने के बाद 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यस्क को टीका लगाने की अनुमति दे दी हैं । इस निर्णय के बाद अब एक मई से पूरे देश में 18 साल या 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को टीका लगाया जायेगा । अब  तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी की देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से 19 अप्रैल को जारी आदेश केअनुसार , नई पॉलिसी 1 मई 2021 से लागू की जाएगी । सरकार का कहना है कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीकों की खरीद और टीका लगवाने की पात्रता में ढील दी जा रही है , सरकार की ओर से कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनियों को उनकी 50 प्रतिशत तक आपूर्ति पहले घोषित किए गए दाम पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेचने का अधिकार दिया गया है  । यही नहीं राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से सीधे कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर सकती हैं।