बरेली - यूपी एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स की बरेली इकाई का हुआ गठन, आशीष अध्यक्ष, अनूप महामंत्री और अजय बने कोषाध्यक्ष 

 | 
बरेली: ( रेनू मेहता)- उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के जिला संगठन की बरेली में हुई बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ आशीष गुप्ता को जिला अध्यक्ष अनूप मिश्रा को जिला महामंत्री और अजय कश्यप को जिला कोषाध्यक्ष बनया गया है ।  
इस अवसर पर प्रदेश स्तर से प्रकाशित की जा रही उपज संदेश पत्रिका का विमोचन भी किया गया। बैठक में पत्रकारों ने संगठित होकर मूल्यपरक पत्रकारिता करते हुए चौथे खम्भे को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। पत्रिका का विमोचन करते हुए संगठन के मुख्य संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार शंकरदास ने कहा कि समस्त साथी एकजुट होकर अपनी लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। 
उपज की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शंकरदास ने कहा कि पत्रकार अपने से ज्यादा समाज की चिंता करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारो को प्रायः कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने के अलावा उनके साथ हिंसक वारदातें भी होती रही हैं।
बता दें, अभी हाल ही में उच्चतम न्यायालय के एक फैसले में निष्पक्षता से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमों को गलत माना गया, इससे पत्रकारों को संबल मिला है। उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष आर.के.सिंह ने कहा कि उपज की जिला इकाइयां प्रदेश के अधिकांश जिलों में मजबूती से काम कर रही हैं। 
Ashish gupta media association
इस बैठक में पत्रकारों को भरोसा दिया गया है कि उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री और अन्य मंचों तक पहुंचाकर हरहाल में हल कराने का काम प्रदेश संगठन करेगा। उपज के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डा. आशीष गुप्ता ने कहा कि साथियों ने हम पर भरोसा जताकर जिले की बागडोर सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने में कोई कोताही नहीं करेंगे। 
जिलाध्यक्ष डा.आशीष गुप्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी अन्य संगठन से उनका कोई बैर नहीं है। उनकी कोशिश होगी कि बड़ी लकीर खींचकर अपने संगठन की ताकत का सबको एहसास करा दें। पत्रकार साथियों के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। 
संगठन के जिला महामंत्री अनूप मिश्रा साथियों के सहयोग से पत्रकार हित के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। 
कोषाध्यक्ष अजय कश्यप ने कहा कि सदस्यता अभियान पर जोर देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा। संगठन के जिला संरक्षक कुमार विनय ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार हितों के लिए एकजुटता जरूरी है। संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य डा. स्वतंत्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, बड़े मीडिया घरानों से जुड़े लोगों को भी स्थानीय पत्रों और यूट्यूब आदि से जुड़े पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए।
 वरिष्ठ पत्रकार संजीव गंभीर ने पत्रकारिता जीवन के अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा करते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया में बेहतर काम करके पत्रकार मुख्य धारा के समकक्ष सम्मान पा रहे हैं। इस मंच पर काम कर रहे पत्रकारों पर किसी तरह का कोई दबाव न होने के कारण इंटरनेट निष्पक्ष पत्रकारिता का एक सशक्त मंच बन गया है। जिले के जुझारू पत्रकारों नागेश गुप्ता, मुकेश कुमार पाण्डे, दीपक शर्मा, अरविंद कुमार, विकास सक्सेना और सुभाष चौधरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, शिव शर्मा, नाजिया आलम, रंजीत शर्मा, सिरोज खान, सुयोग्य, दीपक श्रीवास्तव, दिनेश्वर दयाल, रवि सक्सेना, पवन, अंश माथुर, अरविंद शाक्य, बॉबी वर्मा, विकल्प कुदेशिया और शुभम आदि उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now