Badrinath Temple in Sikkim - सिक्किम में भी बना है हूबहू बद्रीनाथ धाम जैसा मंदिर, आप के भी देखकर हो जाएंगे होश फाख्ता
Badrinath Temple in Sikkim - दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर इन दिनों चारधाम के तीर्थ पुरोहितों में भारी गुस्सा है. गुस्सा इतना की तीर्थ पुरोहित ईंट से ईंट बजाने की बात पर उतर आये हैं. ऐसा नहीं है की केदारनाथ मंदिर की फ्रेंचाइजी दिल्ली में खोली जा रही हो, इससे पहले भी सिक्किम सरकार ने नामची में चारधाम नाम से एक धार्मिक स्थल बनाया है. जिसमें बद्रीनाथ धाम की हुबहू कलाकृति के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर धार्मिक पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करने का मनोहरम केंद्र स्थापित किया है. श्रद्धालुओं को आज हम एक और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करवाएंगे, जिसकी स्थापना साल 2011 में सिक्किम राज्य हुई है.
बद्रीनाथ मंदिर से हूबहू खाता है मेल -
सिक्किम का बद्रीनाथ मंदिर, हुबहू उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु की तपोस्थली बद्रीनाथ धाम से मेल खाता है. अगर आप कभी यहां पहुंचे तो हैरान ना हो, चलिए जानते हैं किस जगह पर यह मंदिर मौजूद है, लिहाजा आज से 14 साल पहले साल 2011 में सिक्किम के नामची में सोलोफोक हिल नामक जगह पर रंग - बिरंगी बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति स्थापना की गई थी. जो आज सिक्किम में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है.
सिक्किम के चार धाम मंदिर के पुजारी कपिल मुनि धना बताते हैं कि साल 2005 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी. 8 नवंबर 2011 में मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज के कर कमलों से हुआ था. मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग है. चार धाम सहित इसे सिद्धेश्वर धाम नाम से जाना जाता है. यह सिक्किम सरकार के अधीन संचालित होता है. इस मंदिर में उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की तरह ही पूजा पाठ और अनुष्ठान किए जाते हैं, साथ ही जिस भी सनातनी को भारत के चार धामों बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम जाने का मौका नहीं मिलता, उसे सिक्किम का यह मंदिर चारों धामों के दर्शन एक ही जगह पर करवा देता है. सिक्किम में स्थित इस जगह को श्रद्धालु सिद्धेश्वर धाम के नाम से भी जानते हैं.
Tags - Kedarnath Dham को Delhi में बनाने पर विरोध, Badrinath Temple in Sikkim, Badrinath Temple in Chamoli Uttarakhand, सिक्किम में बना डाला बद्रीनाथ मंदिर, उत्तराखंडियों के उड़ जाएंगे होश, Shri kedarnath dham delhi mandir Controversy, Kedarnath dham delhi burari Controversy, Kedarnath Mandir in Delhi, दिल्ली के केदारनाथ धाम का विरोध, केदारनाथ धाम दिल्ली विवाद क्या है, सिक्किम के नामची में बद्रीनाथ मंदिर, Badrinath Temple in Sikkim, नामची सिक्किम में चारधाम के मंदिर, Kedarnath Controversy, Badrinath Mandir, Chardham News, Uttarakhand News, सिद्धेश्वर धाम - सिक्किम पर्यटन - Sikkim Tourism.नामची सिक्किम में सोलोफोक पहाड़ी पर चारधाम. Badrinath Dham Namchi Sikkim.