लालकुआं- रेलवे के गेटमैन को ट्रेन के आगे ढ़केलने वाले गिरफ्तार, यहां हुई थी पूरी वारदात

 | 

पुलिस ने बेरीपड़ाव रेलवे फाटक के गेटमैन के साथ मारपीट के आरोपी दोनों युवकों के गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया एक युवक भवान सिंह नवाड़ का रहने वाला है जबकि दूसरा हिम्मतपुर छोमवाल का रहने वाला है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे जब हल्द्वानी की ओर से हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं की ओर जाने वाली थी। 

तब बेरीपड़ाव फाटक को खुलवाने की जिद पर अड़े दो युवकों ने न केवल गेटमैन प्रेम सिंह के साथ मारपीट की वल्की उसे पकड़ कर ट्रेन आने से ठीक पहले ट्रैक पर ले गए थे। गेटमेन ने जैसे तैसे ट्रेन रूकवा कर अपनी जान बचाई और मंगलवार को दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद हल्दूचौड़ पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों युवकों की शिनाख्त की। वही आज पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवकों के नाम विमल भट्ट और कार्तिक कांडपाल बताए गए हैं। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी  जगदीश नेगी ने बताया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 वर्षीय विमल भट्ट भवान सिंह नवाड़ का रहने वाला है। जबकि 26 वर्षीय कार्तिक हिम्मतपुर छोमवाल का रहने वाला है। उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
 

WhatsApp Group Join Now