अल्मोड़ा - जागेश्वर धाम में दर्शन के लिए प्रवेश का समय बदला, मंदिर में हुए हुड़दंग के बाद ASI ने लिया सख्त फैसला 

 | 

अल्मोड़ा - विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हुए हुड़दंग के बाद अब ASI ने सख्त रुख अपनाया है. धाम में सूर्यास्त से पहले और सूर्यास्त के बाद कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) विभाग ने इस पर रोक लगा दी है. बीते दिनों हुए हुड़दंग के बाद एएसआइ हरकत में आई और नियमों में सख्ती कर दी है.


पालतू कुत्तों सहित मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु - 
बीते दिनों 1 सितंबर को रात में पीलीभीत से आए श्रद्धालुओं ने जागेश्वर धाम में रात के समय काफी हंगामा काटा था. यह श्रद्धालु कपाट बंद होने के बाद भी मंदिर के गेट को फांदकर अपने पालतू कुत्तों के साथ अंदर दाखिल हुए थे. विरोध करने पर उन लोगों ने ASI के गार्ड को भी पीट डाला था. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. इसी को देखते हुए एएसआइ ने अपने नियम का सख्ती से पालन करवाने की तैयारी कर ली है. एएसआइ ने एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है श्रद्धालु सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. 


यह हैं ASI के नियम - 
एएसआइ के सीए नीरज मैठानी ने बताया कि प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष नियम 1959 के अध्याय 02, नियम 05(1) के अनुसार राष्ट्रीय संरक्षित स्मारकों में श्रद्धालुओं या पर्यटकों का प्रवेश सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही है।  उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई घटना को देखते हुए जागेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार पर नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया है.उन्होंने बताया कि सायंकालीन आरती के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ASI ने SSP से पुलिस की करी मांग - 
जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं द्वारा बीते दिनों जागेश्वर धाम में किये गए उपद्रव के बाद एएसआइ अलर्ट मोड पर है. फिलहाल निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्डों से काम चलाया जा रहा है. एएसआइ के सीए नीरज मैठाणी ने बताया कि अल्मोड़ा एसएसपी को पत्र भेज जागेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस की मांग की गई है. 

 

Tags - Jageshwar Temple Controversy, Devotees Entry Ban in Jageshwar, JAGESHWAR TEMPLE ENTRY BAN, ARCHAEOLOGICAL SURVEY OF INDIA, जागेश्वर धाम रात में एंट्री बैन, अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर बदसलूकी, ALMORA JAGESHWAR DHAM, जागेश्वर धाम में टाइम - टेबल, Jageshwar Dham Entry Exit Time, जागेश्वर धाम के नियम, Jageshwar Dham Door open And Close. 
 

WhatsApp Group Join Now